नई दिल्ली: हाल ही के कुछ दिनों के लिए शांत रहा कोरोना बढ़ती सर्दी के साथ देश को एकबार फिर अपने शिकंजे में लेने के लिए तैयार हो उठा है|हालांकि, देश में हर जगह यह अपना कहर नहीं बरपा रहा है लेकिन कुछ ख़ास और बड़ी जगह ऐसी हैं जहां इसने तेजी से अपने पैर पसार लिए हैं और आगे पसारता ही जा रहा है|खासकर देश की राजधानी दिल्ली को इसने अपने शिकंजे में ज्यादा ले रखा है|इन दिनों कोरोना के सबसे ज्यादा केस दिल्ली से ही सामने आ रहे हैं|जहां यह देख अन्य राज्य काफी डरे हुए हैं और सतर्क हो गए हैं|विभिन्न राज्यों की सरकार और प्रसाशन अपने राज्य के लोगों को दिल्ली से न ही आने की और न ही जाने की सलाह दे रहे हैं|
वहीं, कई राज्य दिल्ली से अपने तक के आवागमन के साधनों पर अवरुद्ध लगाने पर विचार कर रहे हैं|इधर इस बीच उत्तराखंड सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है|उत्तराखंड सरकार ने दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यहां उत्तराखंड आने वाले लोगों का COVID-19 टेस्ट जरूरी कर दिया है| देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर दिल्ली से आने वाले यात्रियों का COVID19 परीक्षण अनिवार्य रूप से किया जा रहा है|जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के निदेशक डीके गौतम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की एक टीम दिल्ली से आने वाले प्रत्येक यात्री का परीक्षण कर रही है|
Uttarakhand: COVID19 testing of passengers travelling from Delhi at Jollygrant Airport in Dehradun made mandatory by the state government
Jollygrant Airport Director DK Gautam says, " A team of the Health Dept is conducting tests of each passenger arriving from Delhi."
— ANI (@ANI) November 25, 2020