यूपी में भीषण हादसा; ट्रक से टक्कर के बाद पलटी बस में लगी आग, तीन की मौत, दो दर्जन घायल

Horrific Road Accident in Balrampur

Horrific Road Accident in Balrampur

बलरामपुर/बहराइचः Horrific Road Accident in Balrampur: बलरामपुर में मंगलवार की अलसुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. सोनौली बॉर्डर से दिल्ली जा रही नेपाली यात्रियों से भरी प्राइवेट बस (यूपी 22 एटी 0245) व कंटेनर (यूपी 21 डीटी 5237) में आमने सामने भिड़ंत हो गई. इसके बाद बस विद्युत पोल से टकरा गई, जिससे आग गई. आग की चपेट में आकर करीब करीब 3 से 4 लोगों के जिंदा जलकर मरने की सूचना है.

कोतवाली देहात क्षेत्र में बलरामपुर गोंडा राजमार्ग पर फुलवरिया बाईपास पर हुई दुर्घटना में करीब 25 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. बस में लगी भीषण आग व ब्लास्ट के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी मौके पर पहुंची और शीशा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला. इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

घायलों मेडिकल कॉलेज व लखनऊ किया रेफर किया गया है. बहराइच मेडिकल कॉलेज से हादसे में झुलसी दो महिलाओं की हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ रफेर किया गया, जबकि दो अन्य का इलाज जारी है. मौके पर पहुंचे जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक उचित इलाज का निर्देश दिया. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है. घायल दिवाकर ने बताया कि बस में करीब 60 से 65 लोग सवार थे, अचानक से यह हादसा हुआ. दिवाकर ने बताया कि वह और उसकी साथी दिल्ली एंबेसी इंटरव्यू देने जा रहे थे.