आखिर 8 सालों तक कहां गायब रही डॉ. शाहीन शाहिद, जैश की महिला कमांडर पर कानपुर से बड़ा खुलासा

Jaish Woman Commander Shaheen Shahid

Jaish Woman Commander Shaheen Shahid

Jaish Woman Commander Shaheen Shahid: राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट ने हर किसी को दहला दिया. ब्लास्ट में 10 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 24 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ब्लास्ट केस की जांच तेज हो गई है. गृह मंत्रालय से NIA को जांच सौंपी है. वहीं अन्य खूफिया एजेंसियां भी अपने-अपने तरीके से जांच-पड़ताल में जुटी हैं. अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन देश में एक आतंकी मॉड्यूल पर शक गहरा गया है. ये आतंकी मॉड्यूल डॉक्टरों का है. इसमें एक लेडी डॉक्टर भी है, जिसका नाम शाहीन शाहिद है. इसी की कार में पुलिस को AK-47 राइफल मिली थी. आइए जानते हैं इस लेडी डॉक्टर के बारे में…

GSVM में असिस्टेंट प्रोफेसर रह चुकी

दिल्ली में हुए आतंकी हमले की साजिश से जुड़े मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बीते सोमवार को फरीदाबाद से एक महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार डॉ. शाहीन शाहिद कोई साधारण डॉक्टर नहीं, बल्कि कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज (GSVM) की पूर्व प्रोफेसर रह चुकी है. इसका कनेक्शन जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग से भी जुड़ रहा है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि वह भारत में महिला आतंक ब्रिगेड गठित करने की फिराक में थी.

कन्नौज मेडिकल कॉलेज हुआ ट्रांसफर, फिर…

सूत्रों के अनुसार, डॉ. शाहीन ने 2006 में GSVM के फार्माकोलॉजी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्यभार संभाला था. UPPSC से चयनित होने के बाद वह 2013 तक प्रोफेसर रही. 2009 में छह महीनों के लिए उसका तबादला कन्नौज मेडिकल कॉलेज किया गया, लेकिन 2010 में वापस कानपुर लौट आई. कॉलेज रिकॉर्ड के अनुसार, 2013 में अचानक बिना सूचना के अनुपस्थित हो गई. प्रशासन ने कई नोटिस भेजे, सहकर्मियों ने संपर्क की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. आखिरकार 2021 में शासन ने उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया.

पति से हो चुका शाहीन का तलाक

प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज से MBBS की पढ़ाई पूरी करने वाली डॉ. शाहीन शाहिद का निजी जीवन भी विवादों में रहा. 2015 में नेत्र रोग विशेषज्ञ पति डॉ. जफर सईद से तलाक के बाद वह लखनऊ के लालबाग क्षेत्र में रहने लगी. तलाक के बाद उसकी मुलाकात डॉ. मुजम्मिल शकील से हुई, जो फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया था और उसी की निशानदेही पर पुलिस को भारी मात्रा में विस्फोटक मिला था. डॉ. मुजम्मिल शकील और डॉ. शाहीन शाहिद दोनों पार्टनर बन गए. डॉ. मुजम्मिल शकील शाहीन की कार का इस्तेमाल करता था. गिरफ्तारी के दौरान शाहीन की कार से AK-47 राइफल, जिंदा कारतूस और अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद हुई थी.

जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ रहा शाहीन का नाम

सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसियों को शक है कि डॉ. शाहीन शाहिद जैश-ए-मोहम्मद के जमात रल मोमिनात संगठन से जुड़ी थी और भारत में महिला आतंकी नेटवर्क की कमान संभाल रही थी. वह डॉ. मुजम्मिल शकील की गर्लफ्रेंड होने के साथ-साथ साजिश की सक्रिय सहयोगी थी. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि शाहीन को दिल्ली ब्लास्ट की पूरी जानकारी थी या नहीं, लेकिन दिल्ली ब्लास्ट में इसके कनेक्शन को खंगाला जा रहा है.

फरीदाबाद से जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किया था गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने डॉ. शाहीन शाहिद को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया था और पूछताछ के लिए ले गई. डॉ. शाहीन शाहिद की गतिविधियों के बारे में जानकर GSVM के पूर्व सहकर्मी हैरान हैं. एक वरिष्ठ डॉक्टर ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, वह पढ़ी-लिखी और होनहार लगती थी. किसी को शक नहीं हुआ कि इतनी बड़ी साजिश में शामिल हो सकती हैं.

फिलहाल आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) और खुफिया एजेंसियां अब डॉ. शाहीन शाहीद के पुराने संपर्कों, लखनऊ-कानपुर आवागमन और वित्तीय लेन-देन की जांच कर रही हैं. हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि के लिए फिलहाल मेडिकल कॉलेज का कोई अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है.

लखनऊ की रहने वाली डॉ. शाहीन शाहिद

डॉ. शाहीन शाहिद का परिवार लखनऊ के लालबाग इलाके के खंदारी बाजार स्थित 121 नंबर मकान में रहता है. शाहीन के पिता सईद अहमद अंसारी ने बताया कि उनके तीन बच्चे हैं. शाहीन का बड़ा भाई शोएब अपने पिता के साथ ही इसी मकान में रहता है, जबकि शाहीन का छोटा भाई डॉ. परवेज अंसारी है, जो लखनऊ के आईआईएम रोड स्थित मकान में रहता है और उसी के घर पर आज सुबह जम्मू-कश्मीर पुलिस और UP ATS ने संयुक्त छापेमारी की थी. डॉ. शाहीन शाहिद ने प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज से MBBS और MD की पढ़ाई की है. अभी फरीदाबाद में नौकरी करती थी. पिता ने कहा कि उन्हें भरोसा नहीं हो रहा है कि उसकी बेटी ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल है.