प्रयागराज नैनी सेंट्रल जेल में कैदी की संदिग्ध हालात में मौत, पेड़ से लटका मिला शव

Naini Central Jail Prisoner Death

Naini Central Jail Prisoner Death

Naini Central Jail Prisoner Death: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद कैदी उदय राज लोध ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद कैदियों और जेल प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया. प्रशासन ने आनन-फानन में शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. उदय राज को इसी साल जुलाई महीने में कौशांबी जिला जेल से नैनी जेल में शिफ्ट किया गया था. आपको बता दें कि मृतक हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था.

प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में शनिवार शाम कैदी उदय राज लोध (60) ने फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौके पर मौके ही मौत हो गई. फंदे पर लटके कैदी को देखते ही जेल में हड़कंप मच गया. पुलिस ने तुरंत उदय राज को फंदे से नीचे उतारकर जेल अस्पताल पहुंचा गया, जहां तैनात डॉक्टर धीरज पांडेय और डॉक्टर संजय कुमार गौतम ने जांच के बाद उसे 6:05 मिनट पर मृत घोषित कर दिया.

आम के पेड़ पर लगाई फांसी

शव कारागार परिसर के चक्र संख्या दो में दरी गोदाम के सामने लगे आम के पेड़ की टहनी में गमछे से लटका मिला था. आपको बता दें कि मृतक कैदी उदय राज लोध कौशांबी जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के बरुआ गांव का रहने वाला था. उसे 20 जुलाई 2025 को कौशांबी जिला जेल से नैनी की जेल में शिफ्ट किया था. उदय को 23 दिसंबर 2023 को हत्या के आरोप में एडीजे कौशांबी ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.

न्यायिक जांच शुरू

उदय राज के वकील की तरफ से सजा के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में क्रिमिनल अपील दाखिल की गई थी, जो कि विचाराधीन है. घटना के बाद जेल प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मृतक कैदी के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. मामले को लेकर न्यायिक जांच शुरू कर दी गई है. इस घटना ने जेल में कैदियों की मानसिक स्थिति और उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है.