हत्या का इरादा कर आए प्रेमी ने गर्लफ्रेंड को उतारा मौत के घाट, चाकू से किए ताबड़तोड़ वार
Boyfriend Killed Girlfriend
Boyfriend Killed Girlfriend: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से हत्या की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. ये घटना जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आदर्श नगर की है. यहां एक प्रेमी ने अपने प्रेमिका की हत्या कर दी. मृतक प्रेमिका आदर्श नगर की रहने वाली थी. मृतका 22 साल की थी. प्रेमी ने प्रेमिका के गले और पेट में चाकुओं से कई वार करके उसको लहूलुहान कर दिया. फिर युवक फरार हो गया. आरोपी प्रेमी का नाम दिलीप है.
फिलहाल पुलिस ने इस घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. युवती शनिवार को घर पर अकेली थी. इसी दौरान अचलगंज थाना क्षेत्र के बद्दूखेड़ा का निवासी 24 वर्षीय दिलीप उससे मिलने पहुंच गया. इसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. आवाज सुनकर कुछ पड़ोसी गेट के पास पहुंच गए.
जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
इस बीच दिलीप ने गुस्से में आकर प्रेमिका के गले और पेट में चाकू से हमला कर दिया. युवती की चीख पुकार के बीच प्रेमी भाग गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन फानन युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. सदर कोतवाली प्रभारी भी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर सबूत इकट्ठा किए.
इलाज के दौरान युवती की हुई मौत
वहीं युवती की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसको हैलेट अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सीओ सिटी सोनम सिंह ने बताया कि आरोपी युवक दिलीप (मृतक युवती) प्रेमिका से मिलने गया था. इसी दौरान दोनों में विवाद हो गया, जिस पर आरोपी युवक ने चाकू से वारकर युवती को गंभीर रूप से घायल कर दिया.
सीओ सिटी ने बताया कि आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. प्रथम दृष्टया घटना प्रेम प्रसंग की लग रही है. घटना की जांच की जा रही है.