शादीशुदा प्रेमिका को कोल्डड्रिंक में जहर देकर मारा, फिर नीले बोरे में बांधकर लाश को बांध में फेंका
Married Girlfriend Killed by Poisoning her Cold Drink
Married Girlfriend Killed by Poisoning her Cold Drink: उत्तर प्रदेश के ललितपुर में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. बार थाना क्षेत्र में शहजाद बांध के पास नदी में नीली बोरी में मिली महिला की लाश के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने गूगल और यूट्यूब से पहले मर्डर करने का तरीका सीखा फिर जहरीली दवा की जानकारी जुटाकर प्रेमिका की हत्या की कोशिश की. जब उससे भी महिला की मौत नहीं हुई तो आरोपी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसकी लाश को बोरी में भरकर फेंक दिया.
जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले शहजाद बांध के पास नदी में एक अज्ञात महिला का शव एक नीली प्लास्टिक की बोरी में मिला था. शव की हालत देख पुलिस को हत्या की आशंका हुई. पुलिस ने जब मृतका की पहचान की तो पता चला की वह रानी नाम की महिला थी जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने पहले ही दर्ज करवाई थी.
जांच में पता चला कि मृतका का पिछले एक साल से जगदीश रैकवार नाम के युवक से प्रेम संबंध चल रहा था. आरोपी जगदीश ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि उसका अपने दोस्त नरेंद्र की पत्नी रानी से प्रेम संबंध था. रानी ने अपने पति और बच्चों को छोड़कर जगदीश के साथ रहना शुरू कर दिया था. लेकिन हाल ही में रानी ने इंस्टाग्राम के माध्यम से यशवंत गुर्जर नामक युवक से दोस्ती कर ली थी. जिससे जगदीश नाराज हो गया.
बढ़ गए थे दोनों के बीच झगड़े
जगदीश ने बताया कि रानी के दूसरे युवक से संपर्क के बाद दोनों के बीच झगड़े बढ़ गए थे. इसी के चलते उसने गूगल और यूट्यूब पर कीटनाशक की जानकारी लेकर हत्या की योजना बनाई. 7 जुलाई 2025 को उसने कोल्ड ड्रिंक में कीटनाशक मिलाकर रानी को पिला दिया. जब उसकी मौत नहीं हुई तो गला दबाकर हत्या कर दी.
फर्जी पोस्ट कर बनाई कहानी
रात में शव को बोरी में भरकर बाइक से नदी में फेंक दिया और पुलिस को भ्रमित करने के लिए रानी के मोबाइल से यशवंत के साथ फर्जी पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने कीटनाशक की बोतल और मृतका का मोबाइल बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और पूरे मामले की जांच जारी है.