सीएम मनोहर लाल ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की मांग
Union Budget 2021-22 : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्र सरकार से केंद्रीय बजट 2021-22 में हरियाणा को विभिन्न परियोजनाओं के लिए 5000 करोड़ रूपये प्रदान किए जाने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने यह मांग सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बजट पूर्व बैठक में हिस्सा लेने के दौरान की। बैठक में मुख्यमंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री को हरियाणा की विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए वित्तीय आवश्यकताओं के बारे में अवगत करवाया।
एनसीआर के विकास को रखा एक हजार करोड़ का बजट
Union Budget 2021-22 : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्र सरकार से केंद्रीय बजट 2021-22 में हरियाणा को विभिन्न परियोजनाओं के लिए 5000 बैठक के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए मनोहर लाल ने कहा कि लघु सिंचाई परियोजनाओं व तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए केंद्रीय बजट, 2021-22 में हरियाणा को 1000 करोड़ रूपये और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विकास के लिए 1000 करोड़ रुपए प्रदान किए जाने की मांग की गई। इसके अलावा ग्रामीण विकास, कोविड-19 प्रबंधन, स्वास्थ्य व आधारभूत मेडिकल सुविधाओं के लिए 3000 करोड़ रुपए प्रदान किए जाने की भी मांग की गई है। बजट पूर्व बैठक में हरियाणा वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद और वित्त विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
चढ़ूनी समेत कई लोग होंगे बेनकाब
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी के मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बहुत जल्द सभी लोग बेनकाब होंगे। किसान आंदोलन को अपने स्वार्थों के लिए बढ़ावा दे रहे लोगों के मंसूबे ठीक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन का समर्थन कर रहे कांग्रेस के नेताओं को यह समझ लेना चाहिए कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से स्थिर है और पांच साल अपना कार्यकाल पूरा करेगी।