चंडीगढ़। स्वछता ही सेवा अभियान के तहत गर्वनमेंट होम साइंस कालेज की छात्राओं ने शनिवार को सुखना लेक में साफ सफाई की। छात्राों ने गार्डेन आफ साइलेंस, बोगाविएल गार्डन में साफ सफाई की , इसके अलावा उन्होंने भगवान बुद्ध की प्रतीमा को भी साफ किया। यह आयोजन प्रोफेसर कत्याल की देख रेख में आयोजित किया गया।
