वीडियो राजस्थान के सवाई माधोपुर के रणथंभौर नेशनल पार्क का है, यहां दो सगे बाघ भाई एक बाघिन के साथ सेक्स करने को लेकर आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे को खून-खच्चर कर डाला|दो सगे बाघ भाई जो बाघिन के साथ संभोग करने को लेकर आपस में लड़ रहे थे उनके नाम टाइगर टी 58 तथा टाइगर टी 57 हैं|वहीँ, बाघिन का नाम टाइग्रेस टी 39 है|सबसे दिलचस्प बात यह है कि जिस टाइग्रेस T-39 के लिए यह दोनों बाघ लड़ रहे थे, वह इन दिनों टाइगर कुंभा T-34 के साथ सेक्स कर रही है|
सवाई माधोपुर के रणथंभौर नेशनल पार्क के कर्मियों ने बताया कि जो दो सगे बाघ भाई बाघिन के लिए लड़ रहे थे वह टाइगर T-20 झुमरू के बेटे हैं और दोनों ही 9 साल के हैं|
