टिकटॉक एक ऐसा एप्प बन चुका है जिसके बारे में सभी जानते हैं, कई लोगों का दिन तो आजकल टिकटॉक वीडियोज बनाकर और देखकर ही बीत रहा है|टिकटॉक पर लोग ऐसी-ऐसी वीडियो बनाते हैं जो बड़ी ही अजीबोगरीब होती हैं| टिकटॉक पर जहां फनी कंटेंट देखने को मिलता है वहीँ कई बार इरिटेट करने वाला कंटेंट भी नजर आता है लेकिन रहते दोनों ही चर्चा में हैं|फिलहाल हम बात कर रहे हैं एक जबरिया जोड़ी की जो कि ऐसा रोती हैं कि सामने वाले को ये नहीं समझ आता है कि वो रोये या हंसे|इस जबरिया जोड़ी में दो दोस्त हैं उदय और अरुण| जिन्होने अपने रोने के अंदाज से अपनी अलग ही पहचान छाप दी है|देखिये इनका रोने का अंदाज……

Video: ये 'जबरिया जोड़ी' जब रोएगी तब आप जरूर हसेंगे, नहीं मानते हैं तो देखें ये वीडियोज और आजमा लें!