हिमाचल में दर्दनाक हादसा: सेप्टिक टैंक में गिरे दो बच्चे, पल में घुट गईं सांसें... इस तस्वीर में देखिये दोनों सगे भाइयों की मासूमियत

हिमाचल में दर्दनाक हादसा: सेप्टिक टैंक में गिरे दो बच्चे, पल में घुट गईं सांसें... इस तस्वीर में देखिये दोनों सगे भाइयों की मासूमियत

Two children fell in septic tank in Baddi Himachal

Two children fell in septic tank in Baddi Himachal

Himachal News : हिमाचल से एक बेहद ही दर्दनाक हादसा सामने आया है| यहां सेप्टिक टैंक में गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई है| मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी स्थित किशनपुरा इलाके में यह हादसा हुआ है| बच्चे खेलते हुए सेप्टिक टैंक में जा गिरे और जबतक उन्हें बाहर निकाला जाता तबतक उनकी सांसे घुट चुकी थीं| बच्चों को ज़िंदा नहीं बचाया जा सका| फिलहाल, इस हादसे के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने आगे की कार्रवाई कर रही है|

सगे भाई थे दोनों बच्चे... निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में गिरे ....

जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चे सगे भाई बताये जाते हैं| एक की पहचान शहनाज 7 वर्ष और दूजे की मिराज 4 वर्ष के रूप में हुई है| ये दोनों बच्चे इलाके में स्थित एक स्कूल में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में गिरे| निर्माणाधीन होने के चलते सेप्टिक टैंक वैसे तो खाली था लेकिन भारी बारिश के चलते यह पानी से भर गया था|

जब बच्चे गिरे तो सेप्टिक टैंक में गहराई होने के कारण वह बाहर निकलने में असमर्थ रहे और अंदर पानी में डूबकर उनका दम घुट गया| जबतक बच्चों के परिजन और आस-पास के लोगों को बच्चों के सेप्टिक टैंक में गिरने की जानकारी होती और वह मौके पर पहुंचते, बच्चों की जान जा चुकी थी| फिलहाल, निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक अगर खुला न होता तो यह हादसा न होता| निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक को ऐसे खुला नहीं छोड़ना चाहिए था|

Two children fell in septic tank in Baddi Himachal
शहनाज और मिराज

अक्सर सामने आते हैं ऐसे हादसे....

बतादें कि, ऐसे हादसे अक्सर सामने आते हैं| ये तो निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक था तो खुला हुआ था कई बार तो चालू सेप्टिक टैंक भी खुले छोड़ दिए जाते हैं और ऐसे में फिर हादसे की तस्वीरें देखने को मिली हैं|