Two children drowned in Haryana : हरियाणा के जींद में एक घर में उस समय मातम पसर गया जब इस घर के दो मासूम बच्चों की खेलते-खेलते मौत हो गई| दरअसल, दोनों बालक हैं और इनमें से एक की उम्र 4 और तो एक ही ढाई साल थी| दोनों बड़ी मस्ती में खेल रहे थे| इसी दौरान ये खेलते खेलते घर में पशुओं के लिए बनी पानी की टंकी में गिर गए और फिर इससे ये बाहर नहीं निकल पाए और इसमें डूबकर इनकी मौत हो गई| जबतक इनके गिरने का घरवालों को पता लगा तबतक बहुत देर हो चुकी थी|
मृतक बच्चों के पिता प्रवीण ने बताया कि सोमवार दोपहर वह खेत पर गया था। उनके दोनों बेटे लक्ष्य और दत्त घर के आंगन में ही खेल रहे थे। उसकी मां और पत्नी दूसरी मंजिल पर कमरे में काम कर रही थी। अचानक दोनों बच्चे खेलते हुए पशुओं के लिए बनाए गए पानी की टंकी चले गए।जब थोड़ी देर बाद इनकी मां नीचे आई तो दोनों में से कोई भी दिखाई नहीं दिया। वह उनके देखने के लिए टंकी की तरफ गई तो दोनों बच्चे डूबे मिले। जिसके बाद घर में हड़कंप में मच गया और इन्हें फ़ौरन टंकी से निकलकर अपस्ताल ले जाया गया| जहां डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया|