नई दिल्ली: घटना उत्तर प्रदेश के आगरा रुट की है।यहां एक छोटे बच्चे को चलती मालगाड़ी के नीचे फेंक दिया गया।वो तो गनीमत रही कि बच्चे को कुछ हुआ नहीं।बच्चे को कुछ न होने का सबसे बड़ा पहला कारण रहा कि मालगाड़ी स्लो थी और दूसरा यह कि मालगाड़ी का जो ड्राइवर था वह बड़ा समझदार और सज्ज था।उसने बड़ी सूझबूझ दिखाई और बच्चे को मौत के मुंह में जाने से बचा लिया।मतलब, बच्चे को जैसे ही ट्रेन के नीचे फेंका गया ड्राइवर ने ट्रेन को फटाफट रोकने वाले ब्रेक लगा दिए यानि इमरजेंसी ब्रेक लगाए और मालगाड़ी को जहां का तहां ठप कर दिया।जिसके बाद ड्राइवर फौरन ट्रेन से नीचे उतरा और इंजन के नीचे पहियों और सूपड़े के बीच फंसे बच्चे को सकुशल बाहर निकाल लिया।
घटना को लेकर बताया जाता है कि बच्चे को एक अन्य 12 साल के लड़के ने ट्रेन के नीचे फेंका था।दोनों ट्रैक के पास मौजूद थे तभी अचानक लड़के को पता नहीं क्या सूझा कि उसने इस बच्चे को मालगाड़ी के नीचे फेंक दिया।कहते हैं कि बच्चे को फेंकने वाला यह लड़का उसका भाई है।
इधर, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।जहां लोग बच्चे को मालगाड़ी में फंसा देख विचलित से हो रहे हैं वहीं बच्चे को बचाने वाले मालगाड़ी के ड्राइवर की खूब तारीफ कर रहे हैं।यही नहीं रेलवे भी अपने इस ड्राइवर की तारीफ कर रहा है।रेलवे का कहना है कि लोको पायलट ने रेलवे का मान बढ़ाया है।उनके काम की जितनी तारीफ की जाए वो कम है।
देखें वीडियो…