This is the best opportunity to build a house, the prices of cement and reeds have come down in the last 6 months.

घर बनाने के लिए है सबसे अच्छा मौका, पिछले 6 महीनों में सीमेंटऔर सरिया के दाम हुए कम

This is the best opportunity to build a house, the prices of cement and reeds have come down in the last 6 months.

This is the best opportunity to build a house, the prices of cement and reeds have come down in the

गगरेट:अधिक मांग होने के बावजूद जून माह में सरिया व सीमेंट के दामों में गिरावट आई है। हालांकि, सीमेंट के दाम में ज्यादा कमी नहीं आई, लेकिन सरिया के दामों में करीब 450 रुपए प्रति क्वेन्टल की कमी दर्ज की गई है। जनवरी माह में सरिया 6600 के करीब था उसके बाद लगातार दामों के कमी आती गई और जून माह की शुरुआत में सरिया के दाम 6150 रुपए है यानी करीब 450 रुपए की कमी प्रति क्वेन्टल आई है।

दाम कम हुए और डिमांड बढ़ी

वहीं सीमेंट का बैग जनवरी माह में 425 रुपए तक बिका और अब सीमेंट के दाम में भी प्रति बैग 25 रुपए कमी आई है। अप्रैल माह के बाद निर्माण कार्यो में तेजी आती है और सीमेंट सरिया की डिमांड एकदम से बढ़ जाती है हालांकि ये प्रतिवर्ष होता है लेकिन इस बार डिमांड भी अधिक दर्ज की गई है । वहीं उच्च गुणवत्ता का सरिया जैसे टाटा स्टील के दामों में भी गिरावट देखी गई है । हालांकि, इनके रेत सामान्य सरिया से 200 से 300 रुपए हमेशा अधिक रहते है उसी अनुपात में टाटा स्टील के दाम में भी 300 रुपए प्रति क़वेन्टल कमी दर्ज की गई है।

6 महीने से दामों में आई गिरावट

सरिया व्यापारी विपुल राजपूत ने बताया कि पिछले छह माह में सरिया और सीमेंट के दामों में गिरावट देखी गई है हालांकि ये गिरावट धीमी है लेकिन बड़ी मात्रा में सरिया सीमेंट लेने वालों के लिए एक बड़ी राहत है दाम कम होने पर सेल भी बढ़ती है ।