नई दिल्ली: जिसके अंदर इंसानियत जिंदा हो, जिसका स्वाभाव और व्यक्तित्व मधुर हो, जो दूसरों के दुख-सुख को समझे, वक्त की नजाकत को परखे।वही असली इंसान कहलाता है।औऱ आज इसी तरह के एक असली इंसान से आपको मिलवाते हैं।वो इंसान है केरल के कोच्चि का गोपी नाई।
दरअसल, गोपी नाई कोरोना महामारी के बीच लोगों की जितनी मदद बन पड़ रही है कर रहा है।मतलब, अपने स्तर पर वह सहयोगरत है।गोपी नाई 14 साल तक के बच्चों के बाल फ्री में काट रहा है।इसके अलावा गोपी नाई उन बुजुर्गों से भी बाल कटाने के पैसे नहीं ले रहा है जो पैसे देने की स्थिति में नहीं होते हैं।
गोपी नाई का कहना है कोरोना महामारी में लोगों की कमाई पहले से कम हो गई है या रही ही नहीं है।ऐसे में बाल कटाना भी काफी मुश्किल है।नॉर्मल हेयर कट के 100 रुपए लगते हैं।ऐसे में जब बच्चों के बाल फ्री में कट जाएंगे तो लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।गोपी नाई का कहना है ये सुविधा महामारी खत्म होने तक रहेगी।
बरहाल, गोपी नाई की तरह सभी लोगों को अपने अपने स्तर पर मदद के लिए आगे आना होगा तभी हम नानाप्रकार की परेशानियों से निपट सकते हैं औऱ एक दूसरे की मदद करने से ही सबका कल्याण सम्भव है।