नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक बिटिया के साथ जो भी हुआ वो वाकई झकझोर कर रख देने वाला है।इसीलिए प्रदेश ही नहीं पूरे देश के लोगों का गुस्सा इस घटना पर देखते ही बन रहा है।वहीं, इस क्रम में हरियाणा के एक ऑटो ड्राइवर हैं जिनका नाम है राजपाल बुमरा जो कि हिसार में रहते हैं, में हाथरस कांड को लेकर बहुत ज्यादा गुस्सा पनपा हुआ है।राजपाल बुमरा इतने गुस्साएं हुए हैं कि उन्होंने यह प्रण ले लिया है कि जबतक कांड को अंजाम देने वाले आरोपी अपने अंजाम तक नहीं पहुंच जाते तबतक वह नंगे पैर ही रहेंगे।
ऑटो ड्राइवर राजपाल बुमरा का कहना है देश में शर्मनाक घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को फांसी देने में देर नहीं करनी चाहिए।देश में ऐसी घटनाओं को जन्म देने वालों के प्रति ऐसा कानून बनना चाहिए कि जिसके तहत जो सजा उन्हें मिले उसे देखकर आगे ऐसी घटना को अंजाम देने की कोई हिम्मत न करे।ऑटो ड्राइवर राजपाल बुमरा ने कहा कि वह महिलाओं का सम्मान करने वाले व्यक्ति हैं औऱ हाथरस में बेटी के साथ जो हुआ उससे वह काफी दुखी हैं।इसलिए हाथरस कांड की पीड़िता को जबतक न्याय नहीं मिल जाता तबतक वह अपने पैरों में जूते-चप्पल नहीं डालेंगे।
कहते हैं कि, निर्भया कांड के आरोपियों को फांसी की सजा मिलने पर ऑटो ड्राइवर राजपाल ने सवारियों को नि:शुल्क सेवा दी थी।ऑटो ड्राइवर राजपाल बुमरा रक्षा बंधन पर भी बहनों के लिए नि:शुल्क ऑटो चलाते हैं। इसके अलावा उन्होंने लाइफ में कभी भी हैंडीकैप सवारियों से किराया नहीं लिया।इसके अलावा राजपाल चोट लगने और घायल सवारियों को भी फ्री सेवा देते हैं।