जम्मू: PDP की शेड्यूल कास्ट विंग के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजय आनंद ने गुरुवार को छह अन्य लोगों के साथ भाजपा ज्वाइन कर ली।विजय आनंद के साथ, जिन छह अन्य लोगों ने भाजपा ज्वाइन की है वे संजय कुमार, हिमांशु, रवि कुमार, राकेश कुमार, अजय कुमार और जॉन सोत्र हैं| इन सभी ने भाजपा की शेड्यूल कास्ट विंग ज्वाइन की है।सभी भाजपा की शेड्यूल कास्ट विंग में प्रदेश अध्यक्ष जगदीश भगत और प्रदेश प्रवक्ता बलबीर राम रतन की मौजूदगी में शामिल हुए।
Advertisement……
