पुरुषों के लिए गर्भनिरोधक इंजेक्शन तैयार, भारतीय वैज्ञानिकों ने बनाया|
गर्भनिरोधक गोलियां हों, कॉन्ट्रैसेप्टिव रिंग हो, आईयूडी हो या फिर इमरजेंसी कॉन्ट्रसेप्टिव गोली का सेवन करना हो।
गर्भनिरोध को महिलाओं की जिम्मेदारी समझा जाता है। लेकिन अब पुरुषों के लिए भी गर्भनिरोधक इंजेक्शन तैयार है जो एक बार लगवाने पर 13 साल तक इफेक्टिव रहेगा।
पुरुष कॉन्डम का इस्तेमाल न करे तो महिलाओं को भी अनचाहे गर्भ से बचने के लिए गर्भनिरोधक के अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करना पड़ता है। फिर चाहे गर्भनिरोधक गोलियां हों, कॉन्ट्रैसेप्टिव रिंग लगवाना हो, आईयूडी यानी इंट्रायूट्राइन डिवाइस लगवाना हो या फिर इमरजेंसी कॉन्ट्रसेप्टिव गोली हो। लेकिन अब पुरुष भी गर्भनिरोध में बराबर की जिम्मेदारी निभा पाएंगे।
दुनिया का पहला मेल बर्थ कंट्रोल यानी पुरुषों के लिए तैयार किया गया गर्भनिरोधक इंजेक्शन बनकर तैयार हो गया है।