नई दिल्ली: बन्दर बड़े नॉटी होते हैं।जहां कभी-कभी ये इतनी शरारतें करते हैं कि लोग इनसे बड़े परेशान हो जाते हैं और अगर यह अपनी आक्रमकता दिखाने लग जाएं तो फिर तो लोगों के डर का ठिकाना ही नहीं रहता।फिलहाल, एक बेहद शरारती बन्दर को वन विभाग ने पकड़ा है और पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है।
दरअसल, मध्य प्रदेश के बैतूल स्तिथ आमला इलाके में
लंबी पूछ वाले एक काले मुंह के बन्दर को पकड़ा गया है।बताते हैं कि यह बन्दर कुछ दिनों से इलाके में घुस आया था और काफी उत्पात मचा रखा था।वहीं, इसकी वजह से सबसे ज्यादा परेशानी आमला थाने के पुलिस वालों को होने लग गई थी।होता क्या कि बन्दर टहलते-टहलते अक्सर थाने में घुस आता था और इसके बाद उसके एक्शन का जो सिलिसला शुरू होता था उससे पुलिस वाले बेहद तंग हो जाते थे।
यह काले मुंह का बन्दर जिसे लंगूर भी कहते हैं यह थाने आकर वहां पड़ी मेजों और कुर्सियों पर अदला-बदली का ड्रामा किया करता था।मतलब यह कभी इस मेज इस कुर्सी पर बैठे तो कभी यह उस मेज पर उस कुर्सी पर।इसके अलावा यह बन्दर थाने में पड़ी वस्तुओं को भी टच करता था।जहां पुलिस वाले डरते थे कि कहीं ये कुछ नुकसान न कर दे।बन्दर के चलते पुलिस वालों का आलम यह हो गया था कि उन्हें अपने खाने के साथ साथ खुद भी कमरें में बंद करना पड़ता था।पुलिस वाले खुद को कमरे में इसलिए बन्द करते थे क्योंकि यह बन्दर कहीं बाल नोचने लग जाता था तो कहीं कान खींचने।
उधर, इस बन्दर को जब थाने से फुर्सत मिलती तो यह इलाके में औऱ जगहों पर खड़बड़ काटने लग जाता।ये दुकानों से कोई चीज उठाकर भाग जाता था तो राह चलते लोगों की गाड़ियों पर विराजमान हो जाता था और गाड़ी को आगे नहीं बढ़ने देता था।इस दौरान यह गाड़ी पर सवार लोगों को बड़ा परेशान करता था।जहां इसके कारनामों से बहुत ज्यादा तंग आकर पुलिस ने इसे पकड़ने के लिए वन विभाग को सूचित किया।वन विभाग की टीम जब बन्दर को पकड़ने पहुंची तो उसे भी बन्दर ने बड़ा परेशान किया।बन्दर यूँ ही नहीं वन विभाग के जाल में फंस गया।वन विभाग की टीम ने काफी जद्दोजहद की तब बन्दर पकड़ में आया।वहीं, बन्दर के इलाके में अब न होने से इलाके की पुलिस और लोगों दोनों ने राहत की सांस ली है।