नई दिल्ली: कभी किसी लड़की को साड़ी में स्टंट करते तो नहीं देखा होगा लेकिन आज देख लीजिए।नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट जिमनास्ट और फिटनेस मॉडल पारुल अरोड़ा ने साड़ी पहनकर एक जबरदस्त स्टंट कर डाला है और अपने इस स्टंट का वीडियो अपने इंस्टा अकॉउंट पर डाला है।जहां पारुल अरोड़ा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।सोशल मीडिया पर पारुल अरोड़ा के इस साड़ी वाले स्टंट के वीडियो को खूब देखा जा रहा है।
वीडियो जब आप देखेंगे तो उसमें पारुल को बैकफ्लिप यानी गुलाटी मारते हुए पायंगे।खास बात यह है कि पारुल साड़ी में हैं और तब भी उन्होंने बेहद कंफर्ट होकर स्टंट मार दिया।और एक बात वीडियो में पारुल अकेले स्टंट करती हुई नहीं नजर आ रही हैं उनके साथ उनके पार्टनर भी हैं जो कि कोट पैंट में हैं और स्टंट कर रहे हैं।