नई दिल्ली: IPS Ankita Sharma Beauty- कहते हैं कि अगर कुछ कर गुजरने की चाहत है तो आपकी मंजिल आपके साथ है…..आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसी लेडी आईपीएस ऑफिसर की जिसने कड़े संघर्षो के बीच अपने हौंसलों को दमदार रखते हुए अपनी मंजिल को पाकर ही चैन पाया|छत्तीसगढ़ के दुर्ग की रहने वालीं अंकिता शर्मा ने खुली आंखों से जो सपना देखा जो कि आईपीएस बनने का था उसे उन्होने हकीकत में बदल दिया|



अंकिता शर्मा ने लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा की तैयारी में पूरी दमखम झोंककर दो साल पहले 2018 में यूपीएससी में सलेक्शन पा लिया|अंकिता शर्मा ने यूपीएससी की परीक्षा में 203वीं रैंक हासिल की और उन्हें आईपीएस रैंक मिली|इससे भी ज्यादा खास बात यह है कि अंकिता शर्मा होम कैडर पाने वालीं छत्तीसगढ़ की पहली महिला आईपीएस बनी हैं|

अंकिता शर्मा ईमानदारी से करती हैं ड्यूटी….
आईपीएस अंकिता शर्मा इस समय छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आजाद चौक इलाके में बतौर नगर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात हैं|आईपीएस अंकिता शर्मा क्राइम पर पूरी तरह से नियंत्रण पाने का जोरोशोरों से काम कर रही हैं|आईपीएस अंकिता शर्मा को बेहद ईमानदारी से ड्यूटी निभाते और सही के पक्ष में व गलत के विरोध में बढ़चढ़कर बोलते हुए देखा जाता है|आईपीएस अंकिता शर्मा में दयाभाव भी खूब है और वह मदद करने को सदा आगे रहती हैं|

आईपीएस बनने का राह में जो उन्हें दिक्कत आई वो इस राह पर चलने वाले और किसी को न आये…..
अंकिता शर्मा के अनुसार, वह छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के एक छोटे से गांव से हैं और उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई यहीं से की है|अंकिता शर्मा ने बताया कि उन्होने आईपीएस बनने की ठान तो ली लेकिन आईपीएस बनने की राह पर उनके सामने कई चुनौतियाँ थीं|दरअसल, उन्हें इस बारे कोई जानकारी नहीं थी और मार्गदर्शन देने के लिए कोई नहीं था|इस कारण उन्हें दिक्कतों का काफी सामना करना पड़ा|पर वह अपनी आईपीएस बनने की जिद से पीछे नहीं हटीं|उन्होने कोशिश बरक़रार रखी|और अंतता उनकी आईपीएस बनने की जो राह थी उसपर से धीरे-धीरे कर दिक्कतें कम होती चली गईं और वह अपनी मंजिल तक पहुंच गईं|

अंकिता शर्मा कहती हैं कि उन्हें आईपीएस बनने में जो भी दिक्कतें आई हैं वो दिक्क़तें यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे और लोगों को न आएं|इसलिए उनसे जितना हो सकता है वह इस मामले में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वालों का मार्गदर्शन करती हैं|अंकिता शर्मा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बारे में एक पोस्ट लिख चुकी हैं जिसमे उन्होने लिखा था- जो युवा यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं अगर उन्हें किसी सहायता की जरूरत पड़े तो वे रविवार सुबह 11 से दोपहर 1 के बीच आजाद चौक थाना में मिल सकते हैं।जहाँ इस पोस्ट के बाद उन्हें लगातार परीक्षार्थियों के फोन आने लगे और इसके बाद उनकी सप्ताहांत कक्षा की शुरूआत हुई।

ड्यूटी भी क्लास भी ….
दरअसल, अंकिता पूरे सप्ताह ड्यूटी में व्यस्त रहती हैं और रविवार को एक टीचर की भूमिका में आ जाती हैं|इस दौरान वह अपने ऑफिस में कई युवाओं को पढ़ाती हैं, जो लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं| इनमें ज्यादातर ऐसे युवा शामिल हैं, जो कोचिंग की महंगी फीस वहन नहीं कर सकते|यह सभी बेहद साधारण परिवारों से हैं, लेकिन इनकी आंखों में असाधारण सपने हैं।जिन्हें IPS अंकिता शर्मा अपने मार्गदर्शन से पूरा करने में लगी पड़ी हैं|

IPS अंकिता शर्मा के सामने बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी पड़ जाएं फीकी……
बता दें कि अंकिता अपने कामों के अलावा लुक को लेकर भी चर्चा में रहती हैं|IPS अंकिता शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव और चर्चित भी हैं|अंकिता इंस्टाग्राम पर अक्सर स्टाइलिश फोटोज शेयर करती रहती है|अंकिता शर्मा की फैन फॉलोइंग इंस्टाग्राम पर किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है और हो भी क्यों क्योंकि अंकिता शर्मा भी किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं|
