Accused arrested : उत्तराखंड के चंपावत जिले में नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया है। आरोपी के खिलाफ यौन संरक्षण अधिनियम (पोक्सो) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
चंपावत पुलिस की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार चंपावत जनपद के बनबसा से छह जनवरी को एक नाबालिग लड़की लापता हो गयी थी। परिजनों ने लड़की की काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चला। आखिरकार लड़की के परिजनों ने सात जनवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी।
Accused arrested : पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गुमशुदा की तलाश के लिये एक टीम का गठन किया और राष्ट्रीय एवं राज्य अपराध रिकार्ड ब्यूरो से भी सम्पर्क किया। यहीं नहीं पुलिस की ओर से उत्तर प्रदेश से सटे जिलों से भी जानकारी जुटायी गयी। पुलिस ने आखिकार सोमवार रात को गुमशुदा लड़की को बनबसा के पचपखरिया हाईवे से सकुशल बरामद कर लिया।
पुलिस को जांच में पता चला कि नाबालिग को आरोपी जितेन्द्र पुत्र खुशीराम निवासी खैड़ाकिसनी, पोस्ट कुटरा, थाना सआदतगंज, बदायूं, उप्र बहला फुसलाकर भगा ले गया था। आरोपी बनबसा में रंगाई पुताई का काम करता है और उसने नाबालिग को शादी का झांसा दिया था। यह भी पता चला है कि आरोपी नाबालिग को भगाकर सीधे फर्रूखाबाद ले गया और जब उसे पता चला कि बनबसा में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तो वह पुलिस से बचने के लिये गुमशुदा को लेकर वापस बनबसा आ गया।
पुलिस उसकी टोह में थी और इसी दौरान उसे बनबसा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पोक्सो के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।