नई दिल्ली: बॉलीवुड में बहुत ही कम समय में अपनी बेहतरीन फिजा कायम करने वाले बिहार के सुशान्त सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं है।सुशांत ने बीते जून की 14 तारीख को आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर डाला था।जहां सुशान्त की आत्महत्या की खबर जिसे भी मिली थी उसने बस एक ही शब्द कहा कि सुशान्त कभी ऐसा कदम नहीं उठा सकते।अगर उन्होंने यह कदम उठाया है तो जरूर इसके पीछे कोई बड़ी वजह है।लोगों का कहना था और अभी भी है कि सुशान्त सिंह राजपूत को बॉलीवुड के कुछ नामी लोगों द्वारा आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया।इन्होंने सुशान्त को अकेला कर दिया उनसे उनकी फिल्में छीनने लगे उनपर तरह तरह का प्रेशर बनाने लगे जिससे वह टूट गए और मौत का रास्ता पकड़ लिया।लोगों ने कहा बॉलीवुड के ऐसे लोगों की फिल्मों को बॉयकॉट कर देना चाहिए जिससे इनकी अक्ल ठिकाने आ जाये और ये फिर किसी के साथ ऐसा सलूक न कर सकें।इसके साथ ही सुशान्त सिंह राजपूत सुसाइड मामले की जांच हो।गुनहगारों को सजा मिले।
वहीं, अब लोगों के साथ सुशान्त सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती भी जांच मांग रही हैं।रिया चक्रवर्ती ने देश के गृहमंत्री अमित शाह से गुहार लगाई है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच हो ताकि सुशान्त की मौत के पीछे की वजह का खुलासा हो सके।रिया चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के माध्यम से अमित शाह से जांच की मांग की है
रिया चक्रवर्ती ने अमित शाह को टैग करते हुए लिखा-अमित शाह सर, मैं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड हूं रिया चक्रवर्ती।उनको गुजरे हुए 1 महीने से ज्यादा वक्त बीत चुका है।मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है, फिर भी इंसाफ की इच्छा के चलते मैं आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना करती हूं कि इस मैटर में CBI जांच शुरू करवा दें। मैं सिर्फ ये जानना चाहती हूं कि वह कौन सा प्रेशर था जिसकी वजह से सुशांत ने ऐसा कदम उठा लिया।
बतादेंकि, रिया चक्रवर्ती को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।कई लोग सुशान्त की मौत का आरोप रिया पर ही लगा रहे हैं।जहां यहसब देख रिया इस मामले की सीबीआई जांच चाहती हैं।
रिया को मिल रहीं धमकियां
सोशल मीडिया पर रिया को धमकाया भी जा रहा है।रिया ने अपने इंस्टा पर हाल ही में एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था जिसमें उन्हें जान से मारने और रेप की धमकी दी गई थी।ऐसी धमकी देने वाले को रिया ने जवाब भी दिया था।रिया ने कहा था कि ऐसी हरकत वह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगी।