चंडीगढ़: Emphasis on online study in Haryana- कोरोना वायरस ने बहुत सी व्यवस्थाओं के तरीकों को बदलकर रख दिया है या यूं कहें कि बदलने पर मजबूर कर दिया है|बात करें अगर शिक्षा व्यवस्था की तो कोरोना वायरस ने इसपर काफी अच्छा-खासा असर डाला है|परिणामस्वरुप इसने डिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा दे दिया है|कोरोनाकाल में ऑनलाइन क्लासें लग रही हैं|जहां ऐसे में बच्चे कंप्यूटर, लैपटॉप,मोबाइल या टैबलेट द्वारा अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ा रहे हैं|मगर यहां एक बात ये आ जाती है कि अगर किसी बच्चे के पास इनकी सुविधा नहीं है तो वो कैसे पढ़ेगें|हालांकि, पढाई के लिए मजबूरी में उनके अभिवावक किसी न किसी तरह से कुछ न कुछ तो व्यवस्था करेगें ही|पर अगर ऐसा हो जाये कि किसी राज्य की सरकार Online Education के लिए फ्री में माध्यम उपलब्ध कराये तो कैसा रहेगा|अच्छा रहेगा ना….
दरअसल, हरियाणा की बीजेपी सरकार ने कक्षा 8 से 12 तक के सभी छात्र-छात्राओं को फ्री में टैबलेट (Free Tablets for Students) देने का फैसला किया है| जिससे ऑनलाइन एजुकेशन (Online Education) में बाधा ना आए|हरियाणा सरकार ने यह समझा है कि बहुत सारे अभिभावक अपने बच्चों की ऑनलाइन क्लास के लिए टैबलेट, लैपटॉप या स्मार्टफोन नहीं खरीद सकते हैं|
सरकारी स्कूल में पढ़ रहे छात्र एवं छात्राओं को ही मिलेगा फ्री में टैबलेट……
हरियाणा के मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से किये गए ट्वीट में कहा गया है कि ‘हरियाणा सरकार ने Covid-19 के मद्देनजर सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे कक्षा आठवीं से बाहरवीं के सभी वर्गों जैसे सामान्य श्रेणी, अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग के साथ अल्पसंख्यक वर्गों के छात्र एवं छात्राओं को डिजिटल एजुकेशन की सुविधा देने हेतु नि:शुल्क टैबलेट देने की योजना बनाई है|
हरियाणा सरकार ने #Covid19 के मद्देनजर सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे कक्षा आठवीं से बाहरवीं के सभी वर्गों जैसे सामान्य श्रेणी, अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग के साथ अल्पसंख्यक वर्गों के छात्र एवं छात्राओं को डिजिटल एजुकेशन की सुविधा देने हेतु नि:शुल्क टैबलेट देने की योजना बनाई है।
— CMO Haryana (@cmohry) November 28, 2020
टैबलेट में होगा प्री-लोडेट कंटेट स्टडी मैटेरियल…..
हरियाणा के सीएमओ ने अगले ट्वीट में लिखा कि इस योजना के अंतर्गत बाहरवीं पास करने पर विद्यार्थियों को यह टैबलेट स्कूल को वापिस लौटाना होगा|इसमें प्री-लोडेड कंटेंट के तौर पर डिजिटल पुस्तकों के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के टेस्ट, वीडियो और अन्य सामग्री भी रहेगी, जो सरकारी स्कूलों के पाठ्यक्रमों के अनुसार व कक्षावार होगी|
इस योजना के अंतर्गत बाहरवीं पास करने पर विद्यार्थियों को यह टैबलेट स्कूल को वापिस लौटाना होगा। इसमें प्री-लोडेड कंटेंट के तौर पर डिजिटल पुस्तकों के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के टेस्ट, वीडियो और अन्य सामग्री भी रहेगी, जो सरकारी स्कूलों के पाठ्यक्रमों के अनुसार तथा कक्षावार होगी।
— CMO Haryana (@cmohry) November 28, 2020