नीम के पानी से बाल धोने से क्या होता है?

By: Rochita

may 6 , 2025

डैंड्रफ से छुटकारा  नीम की एंटीफंगल प्रॉपर्टीज स्कैल्प से फंगस को हटाकर डैंड्रफ को कम करती हैं।

स्कैल्प इन्फेक्शन से सुरक्षा नीम का एंटीबैक्टीरियल गुण स्कैल्प पर बैक्टीरिया और इंफेक्शन को पनपने नहीं देता।

बालों का झड़ना कम करता है  नीम स्कैल्प की सेहत सुधारता है, जिससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और बाल गिरना कम होता है।

जुओं से छुटकारा  नीम के पानी में मौजूद तत्व जुओं को मारने और दोबारा पनपने से रोकने में मदद करते हैं।

स्कैल्प की खुजली और जलन में राहत  नीम की ठंडी तासीर खुजली, जलन और रैशेज को कम करती है।

बालों की ग्रोथ को बढ़ावा स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन सुधारकर नीम बालों की बढ़त में सहायक होता है।

ऑयली स्कैल्प को कंट्रोल करता है  नीम स्कैल्प से अतिरिक्त तेल को हटाता है और ऑयल बैलेंस बनाए रखता है।

बालों की चमक बढ़ाता है नीम से बाल धोने पर वे अधिक साफ, फ्रेश और नेचुरली चमकदार दिखते हैं।

नीम का पानी गहराई से स्कैल्प की सफाई करता है, जिससे रोमछिद्र बंद नहीं होते।