चेहरे पर कॉफ़ी के साथ दही मिलाकर लगाने से क्या होता है?

By: Rochita

April 11 , 2025

चेहरे पर कॉफी और दही मिलाकर लगाने से त्वचा को कई बेहतरीन फायदे मिलते हैं।

ये दोनों चीजें नेचुरल, सस्ती और बेहद असरदार स्किन केयर सामग्री हैं। चलिए जानते हैं कि इन दोनों का फेस पैक चेहरे पर लगाने से क्या होता है

डेड स्किन हटाता है कॉफी में नेचुरल स्क्रबिंग गुण होते हैं, जो त्वचा की मरी हुई कोशिकाओं को हटाकर नई त्वचा को बाहर लाते हैं।

चेहरे पर निखार लाता है  दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो स्किन को क्लीन और ब्राइट करता है। कॉफी के एंटीऑक्सीडेंट्स ग्लो बढ़ाते हैं।

टैनिंग और डार्क स्पॉट्स कम करता है ये पैक धूप से झुलसी त्वचा (Sun tan) को कम करने में मदद करता है और चेहरे के काले धब्बों को भी हल्का करता है।

पिंपल और एक्ने में राहत  दही में प्रोबायोटिक्स और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो पिंपल्स और एक्ने को कम करते हैं। कॉफी भी सूजन कम करती है।  

स्किन को टाइट और यंग बनाता है कॉफी में मौजूद कैफीन ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है जिससे स्किन टाइट और फ्रेश लगती है।

तेलियापन कम करता है  दही स्किन को बैलेंस करता है और कॉफी एक्स्ट्रा ऑयल को साफ करती है – जिससे चेहरा फ्रेश और मैट फिनिश देता है।

 साफ चेहरे पर उंगलियों से या ब्रश से लगाएं। 15–20 मिनट तक सूखने दें।. हल्के हाथों से मसाज करते हुए गुनगुने पानी से धो लें।हफ्ते में 2 बार लगाना बेहतर रिज़ल्ट देता है।