सेंसिटिव स्किन से ब्लैकहेड्स हटाने के लिए ओट्स और दही से बनाये ये स्क्रब

By: Rochita

April 16 , 2025

ये स्क्रब नेचुरल है, स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाता और आसानी से घर पर बन जाता है।

 1 चम्मच ओट्स (थोड़े दरदरे पिसे हुए – ताकि बहुत हार्श ना हो) 1 चम्मच प्लेन दही (फ्रेश और बिना फ्लेवर वाला)

 ओट्स को मिक्सी में हल्का दरदरा पीस लो। उसमें दही मिलाकर एक स्मूद सा पेस्ट बना लो।

 इस पेस्ट को नाक, ठुड्डी या जहाँ भी ब्लैकहेड्स हैं वहाँ हल्के हाथों से 2-3 मिनट स्क्रब करो।

 फिर 5 मिनट ऐसे ही छोड़ दो। गुनगुने पानी से धो लो और नर्म तौलिये से थपथपा कर सुखाओ।

 इसके बाद थोड़ा एलोवेरा जेल लगाना अच्छा रहेगा।

 हफ्ते में सिर्फ 1 बार ही करें (सेंसिटिव स्किन के लिए काफी है)। स्क्रब के बाद कोई हार्श क्रीम या प्रोडक्ट न लगाएं।

 कोई जलन या रैश हो तो तुरंत धो लें और एलोवेरा लगाएं।