अगर लंच में चाहिए कुछ हल्का, तो बनाएं बाजार जैसी फूली-फूली इडली।
उड़द दाल और चावल को 4-5 घंटे तक पानी में भिगोएं।
भीगे हुए दाल-चावल को मिक्सर में पीसते समय थोड़ा पानी डालें।
पिसे हुए घोल को 8-10 घंटे फर्मेंट होने के लिए गर्म स्थान पर रखें।
फर्मेंट होने पर घोल में झाग आ जाएगा और उसकी मात्रा बढ़ेगी।
फर्मेंट घोल को इडली प्लेट में डालकर स्टीमर में 15-20 मिनट स्टीम करें।
आपकी इडली तैयार हैं, इन्हें गरमागरम सांभर और चटनी के साथ परोसें।
यह सॉफ्ट और हेल्दी इडली स्वादिष्ट नाश्ते का बढ़िया विकल्प है।