खाने में हींग ज्यादा डालकर खाने के नुकसान 

By: Rochita

may 9 , 2025

पेट में जलन और गैस  अधिक हींग पाचन शक्ति को बिगाड़ सकती है और उल्टा गैस, एसिडिटी और जलन पैदा कर सकती है।

उल्टी या मतली  अत्यधिक मात्रा में हींग से जी मिचलाना या उल्टी जैसा महसूस हो सकता है।

दस्त या लूज़ मोशन हींग की तेज़ तासीर कुछ लोगों में दस्त या पेट ढीला करने का कारण बन सकती है।

ब्लड प्रेशर कम होना हींग का नेचुरल ब्लड प्रेशर कम करने वाला असर होता है, इसलिए ज़्यादा मात्रा में सेवन से बीपी बहुत गिर सकता है।

एलर्जी या स्किन रिएक्शन   कुछ लोगों को हींग से एलर्जी हो सकती है – जैसे खुजली, रैश या सूजन।

सिर दर्द या चक्कर आना अधिक सेवन से तासीर गर्म हो जाती है, जिससे सिर दर्द, चक्कर या बेचैनी हो सकती है।

गर्भवती महिलाओं के लिए खतरा  ज़्यादा हींग का सेवन गर्भ में संकुचन पैदा कर सकता है, जिससे गर्भपात का जोखिम बढ़ सकता है।

कुछ लोगों को हींग की गंध या तीव्रता से सांस लेने में दिक्कत या खांसी हो सकती है।