By: Rochita
may 7, 2025
घर पर आम का सालसा (Mango Salsa) बनाना बहुत ही आसान और स्वादिष्ट होता है।
सबसे पहले कटे हुए आम, टमाटर, प्याज, हरी मिर्च और धनिया को एक मिक्सिंग बाउल में डालें।
अब उसमें नींबू का रस, नमक और काली मिर्च डालें।
सभी चीज़ों को अच्छे से मिक्स करें ताकि फ्लेवर अच्छे से मिल जाएँ।
सालसा को 10–15 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें ताकि फ्लेवर सेट हो जाए। अब इसे ठंडा-ठंडा सर्व करें।
आम अच्छे पके हुए और मीठे हों तो सालसा का स्वाद और बढ़ जाता है।
अगर हल्की तीखापन चाहिए तो हरी मिर्च के साथ थोड़ा सा जलापेनो भी डाल सकते हैं।
चाहें तो इसमें थोड़ा कटा हुआ खीरा या शिमला मिर्च भी डाल सकते हैं।