घर पर ऐसे बनाये चुकंदर का फेस पैक 

By: Rochita

April 16 , 2025

अगर आप सभी स्किन टाइप्स के लिए एक ऐसा चुकंदर फेस पैक बनाना चाहती हैं फेस पैक की रेसिपी दी गई है जो हर स्किन टाइप को सूट करता है।

 1 चम्मच चुकंदर का रस, 1 चम्मच एलोवेरा जेल (ताज़ा हो तो बेहतर), 1 चम्मच गुलाब जल, 1/2 चम्मच शहद

सबसे पहले चुकंदर को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें (या ब्लेंड करके छान लें)।

अब एक कटोरी में चुकंदर का रस, एलोवेरा जेल, गुलाब जल और शहद अच्छे से मिलाएं।

 एक क्लीन ब्रश या उंगलियों से इस मिक्सचर को चेहरे और गर्दन पर लगाएं।

 15-20 मिनट तक लगा रहने दें। हल्के गुनगुने पानी से धो लें और चेहरा थपथपा कर सुखाएं।

रेडनेस और जलन को कम करता है (एलोवेरा की वजह से)

 चुकंदर का रस कभी-कभी दाग छोड़ सकता है, इसलिए पैक हटाने के बाद टोनर जरूर लगाएं।

अगर आपको एलर्जी है तो पहले पैच टेस्ट कर लें।