कटरीना कैफ के वेस्टर्न लुक है बेहद कमाल 

By rochita

कैटरीना का यह रेड रैप गाउन लुक बेहद ही यूनिक और इंटरस्टिंग है। इस लुक में कैटरीना ने ongoajpairamofficial ब्रांड का रेड कलर रैप गाउन पहना है।

डिस्को बॉल से ज़्यादा चमकदार कैटरीना का यह ग्लिटर गाउन है. अवॉर्ड नाइट के लिए कैटरीना ने कॉलम-एस्क्यू फिट के साथ इरिडिसेंट गाउन चुना था.

फ्लोरल प्रिंट वाली इस फुल स्लीव्स ड्रेस में नीचे की तरफ रफल्स भी बने हुए थे। अपनी इस ड्रेस को कटरीना ने खुले बाल, लाइट मेकअप और हूप्स ईयररिंग्स के साथ स्टाइल किया था।

कैटरीना ने फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस पहनी. ये ड्रेस गर्मी के इस मौसम में कैरी करने के लिए हर किसी के एक दम परफेक्ट साबित होगी.

कैटरीना कैफ को ग्रीन कलर के थाई-हाई स्लिट वाली फिटेड-रैप ड्रेस पहने स्पॉट किया गया था.

क्लासिक रेड कलर की ड्रेस के साथ ब्राइट रेड लिपस्टिक और मिनिमम बेस मेकअप के साथ उनका लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है।

कैटरीना ने रेड एण्ड ब्लैक कलर की फ्लोरल आउटफिट पहनी हुई थी, जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थी.