सामंथा रुथ प्रभु वेस्टर्न में लगती है ग्लैमरस

By rochita

सामन्था ने अपने अंदर की योद्धा को प्रदर्शित करते हुए, पंखों के आकार के फेदर मेटल की सजावट, बिना आस्तीन की आकृति, बैकलेस डिजाइन और हॉल्टर नेकलाइन के साथ चांदी से बने टॉप को चुना

सामंथा इस ग्रीन कलर आउटफिट में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। उनके आउटफिट का फैब्रिक पूरे लुक को गलोसी टच दे रहा है।

इस ब्राइट रेड ऑफ शोल्डर, डीप और हॉल्टर नेक टॉप मेंसामंथा का लुक देखते ही बन रहा है।

ब्लैक कलर की ऑफ शॉल्डर ड्रेस में सामंथा रुथ प्रभु बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

सामंथा ने ब्लू डेनिम जींस के साथ उन्होंने हार्ट शेप नेकलाइन वाला क्रॉप टॉप कैरी किया है. इस स्ट्रैपी टॉप ने उनके कर्व्स को उभारा है. 

सामंथा रुथ प्रभु ने रेड कलर का बेहद ही सेक्सी जंपसूट आउटफिट पहना हुआ है, जिसमें वो काफी ज्यादा गॉर्जियस नजर आ रही हैं।

समांथा इस लुक में बेहद शानदार लग रही हैं. उन्होंने फ्लैटेड हील्स के साथ ब्लैक आउटफिट कैरी है.