मैनचेस्टर टेस्ट से अर्शदीप बाहर, टीम इंडिया में CSK के तेज गेंदबाज की एंट्री! करेंगे डेब्यू?
IND vs ENG 4th Test
IND vs ENG 4th Test: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पिछड़ी हुई है. चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर (Old trafford cricket ground) में खेला जाएगा, जिसे जीतकर मेजबान सीरीज में अजेय बढ़त बनाना चाहेगी. शुभमन गिल एंड टीम को इस 'करो या मरो' मुकाबले में बड़ा झटका लगा है, अर्शदीप सिंह बाहर हो गए हैं. आकाश दीप के खेलने पर संशय बरकरार है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है कि अर्शदीप सिंह चौथे टेस्ट में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं हैं. अभ्यास के दौरान उनकी उंगली में चोट लगी थी, जिसके बाद टांके भी आए थे. माना जा रहा था कि अर्शदीप चौथे टेस्ट में अपना डेब्यू कर सकते हैं.
अर्शदीप सिंह चौथे टेस्ट से बाहर
बीसीसीआई सूत्रों ने बताया "अर्शदीप सिंह के हाथ पर गहरा कट लग गया है, जिसके बाद टांके लगे. उन्हें पूरी तरह फिट होने में कम से कम 10 दिन तो लगेंगे, सिलेक्टर्स ने अंशुल कंबोज को टीम में शामिल करने का फैसला किया है."
26 वर्षीय अर्शदीप सिंह को नेट पर साईं सुदर्शन द्वारा मारे गए एक शॉट को रोकने के प्रयास में चोट लगी थी, उनकी उंगली में गहरा कट लग गया था. इसके बाद उनको टांके भी लगे. उन्होंने अभी कोई टेस्ट नहीं खेला है, लेकिन उम्मीद लगाई जा रही थी कि बुमराह अगर चौथा टेस्ट नहीं खेलेंगे तो उनकी जगह अर्शदीप को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है.
आकाश दीप पर भी संशय बरकरार
दूसरे टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले आकाश दीप सिंह का चौथे टेस्ट में खेलना अभी कन्फर्म नहीं है, उन पर भी संशय बना हुआ है. रिपोर्ट में बताया गया कि वह कमर दर्द से जूझ रहे हैं. उन्होंने मैनचेस्टर रवाना होने से पहले भारत के अभ्यास सत्र में भी हिस्सा नहीं लिया था.
ऐसे में जसप्रीत बुमराह का रोल बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है. वैसे पहले खबर थी कि वह पहला, तीसरा और पांचवा टेस्ट खेलेंगे. लेकिन अब जब चौथा टेस्ट 'करो या मरो' वाला है. ऐसे में देखना होगा कि क्या बुमराह प्लान में बदलाव करेंगे और चौथा मैनचेस्टर में खेलेंगे?
1-2 से पिछड़ी हुई है टीम इंडिया
शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था, बावजूद इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने वापसी की और 336 रनों से मैच को जीता. तीसरे टेस्ट में बेन स्टोक्स एंड टीम ने 22 रनों से एक करीबी मुकाबला जीतकर 2-1 से बढ़त बनाई. अब अगर इंग्लैंड चौथा टेस्ट जीतती है तो वह सीरीज में अजेय बढ़त बना लेगी, जबकि अगर ड्रा भी हुआ तो भारत की सीरीज जीतने की उम्मीदें खत्म हो जाएंगी.