आखिरी ओवर के 3 छक्के पाकिस्तान के आए काम, रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को दी 5 रनों से मात
England Champions vs Pakistan Champions
England Champions vs Pakistan Champions: दिग्गज खिलाड़ियों की सबसे बड़ी लीग यानी वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग की शुरुआत शुक्रवार से हुई. लीग का पहला मैच इंग्लैंड चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच खेला गया. इस मुकाबले में रोमांच की सारी हदें पार हो गईं. पाकिस्तान की टीम ने अंतिम गेंद पर यह मैच जीता. पाकिस्तान ने इस मैच में पहले खेलने के बाद 160 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड की टीम 155 रन ही बना सकी.
बेहद खराब थी पाकिस्तान की शुरुआत, फिर हफीज ने संभाला
पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही थी. कामरान अकमल 12 गेंद में 8 रन, शरजील खान 15 गेंद में 12 रन, उमर अमीन 9 गेंद में 6 रन, शोएब मलिक पांच गेंद में एक रन, आसिफ अली 13 गेंद में 15 रन और इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए शोएब मकसूद तीन गेंद में दो रन बनाकर आउट हुए.
पाकिस्तान लगातार विकेट गंवा रहा था. 50 रनों के भीतर ही चार अहम खिलाड़ी भी आउट हो गए थे, लेकिन कप्तान मोहम्मद हफीज अपने पुराने अंदाज में खेलते दिखे. उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया. पाकिस्तान ने 13.2 ओवर में सिर्फ 84 रनों पर ही 6 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन हफीज की 34 गेंद में 8 चौकों की मदद से 54 रनों की पारी ने टीम को संभाला.
अंत में आमिर यामीन 13 गेंद में नाबाद 27 रन, सोहैल तनवीर 11 गेंद में 17 रन और सोहैल खान पांच गेंद में आठ रन ने टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचा दिया. पाकिस्तान ने लास्ट ओवर में तीन छक्कों के साथ 22 रन बटोरे. इस तरह पाकिस्तान ने इंग्लैंड के सामने 161 रनों का लक्ष्य रखा.
धीमा खेले इंग्लैंड के बल्लेबाज, गंवाया जीता हुआ मैच
161 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को पहला झटका पांचवें ओवर में 32 के स्कोर पर लगा. सर एलिस्टर कुक 15 गेंद में 7 रन बनाकर आउट हुए. भले ही कुक के बल्ले से रन नहीं निकले, लेकिन उनके साथ पारी की शुरुआत करने आए फिल मसटर्ड ने मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेले. उन्होंने 51 गेंद में 58 रनों की पारी खेली.
इयान बेल 35 गेंद में 51 रनों पर नाबाद रहे. उन्होंने 5 चौके और दो छक्के लगाए. कप्तान इयोन मोर्गन 12 गेंद में एक छक्के के साथ 16 रनों पर नाबाद रहे. इंग्लैंड ने सिर्फ 3 विकेट गंवाए, लेकिन उनके बल्लेबाजों ने धीमा खेला और लगभग जीता हुआ मैच गंवा दिया.