Sonu Sood Temple: अगर कहा जाए कि मदद करने में सबसे आगे कौन है तो इस कड़ी में सबसे पहले सोनू सूद का नाम आएगा|सोनू सूद ने जिस प्रकार से जिस स्तर पर कोरोना के भयंकर प्रभाव के चलते लगे लॉकडाउन में प्रवासी लोगों की जितनी मदद की उसकी शायद ही कोई उम्मीद कर सकता था|और सिर्फ प्रवासी लोगों के लिए ही व्यवस्था कर उनको उनके यथास्थान पर भेजने का बीड़ा सोनू सूद ने नहीं उठा रखा था उन्होने नानाप्रकार की मदद की आवश्यकता रखने वाले लोगों की भी खूब मदद की|वहीँ सोनू सूद द्वारा मदद का यह सिलसिला तब से लेकर बराबर जारी है|अभी भी सोनू सूद लोगों की मदद करने में लगे पड़े हैं|खास बात यह है कि सोनू सूद यह सब अपने पैसों से कर रहे हैं|
यह भी पढ़ें- मुंबई पुलिस की कार्रवाई, क्रिकेटर सुरेश रैना सहित बॉलीवुड की कई हस्तियों पर दर्ज किया केस
इधर, सोनू सूद की यह दरियादिली देख लोगों के दिलों में उनके प्रति स्नेह तो बड़ा ही है साथ ही उनके लिए सम्मान भी अपने चरम पर है|आलम यह है कि कोई सोनू सूद के नाम से अपने होने वाले बच्चे का नाम रखने की प्लानिंग कर रहा है तो किसी ने हो चुके बच्चे का नाम सोनू सूद रख दिया है|इसके अलावा लोग अपने घरों में सोनू सूद के पोस्टर भी लगा रहे हैं और अपने बिज़नेस का नाम सोनू सूद रख रहे हैं|सोनू सूद के लिए लोगों के लिए क्या भाव है इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि लोग अब उनका मंदिर भी बनवा रहे हैं|
डुब्बा टांडा गांव के लोगों ने बनवाया मंदिर…
तेलंगाना राज्य के गांव डुब्बा टांडा के लोगों ने सोनू के नाम पर एक मंदिर(Sonu Sood Temple) बनवाकर उन्हें सम्मानित किया है|गांव वालों का कहना है कि पेनडेमिक के दौर में सोनू ने कई लोगों की मदद की है|ऐसे में हमारे लिए ये हर्ष का विषय है कि हमने उनका मंदिर बनाया|
Telangana: Locals of Dubba Tanda village in Siddipet have constructed a temple to recognize Actor Sonu Sood's philanthropic work.
A local says, "He helped so many people during the pandemic. It's a matter of great delight for us that we've constructed his temple." (20.12.2020) pic.twitter.com/XZoj6x55pq
— ANI (@ANI) December 20, 2020
खुद का मंदिर बनने पर सोनू सूद का रिएक्सन…..
वहीं सोनू ने खुद का मंदिर बनने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है|सोनू सूद ने कहा कि इस सम्मान का मैं आभारी हूँ|लेकिन मैं यह सब डिज़र्व नहीं करता|मैं बस एक आम आदमी हूं जो अपने लोगों की मदद कर रहा है|