नई दिल्ली: इन दिनों कोरोना वायरस का प्रकोप हावी हो रखा है और इसका तोड़ अभी तक नहीं मिल पाया है यानि इसकी दवा का अभी निर्माण नहीं हो पाया है|हालांकि, दवा निर्माणाधीन है और जबतक दवा नहीं आ जाती तबतक ढिलाई बरतना जिंदगी को खतरे में डालना है|वहीँ जबतक इसकी दवा नहीं आ जाती ऐसे में दवा के तौर पर हम मास्क लगाने, साफ़-सफाई रखने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, क्योंकि अभी यही एक मात्र तरीका है कोरोना वायरस से खुद को बचाने का|पर देखा क्या जा रहा है कि लोग लापरवाही बरत रहे हैं कोरोना से बचाव के नियमों का सही ढंग से पालन नहीं कर रहे हैं|देखने को मिल रहा है कि लोग आपस में एक ओर जहाँ दूरी रखने का ख्याल नहीं रख रहे हैं वहीँ दूसरी ओर मास्क भी नहीं लगा रहे हैं|
इधर, शासन, प्रशासन और पुलिस लगातार लोगों को सलाह दे रही है कि वह कोरोना से हर हाल में अपना बचाव करें यानि इससे बचने के जो उपाय हैं वो करें|वहीं, सलाह के बाद जब लोग नहीं मान रहे हैं तो उनके साथ फिर ऐसा किया जा रहा है|जरा देखें ये वीडियो जिसे छत्तीसगढ़ कैडर के 2009 बैच के आईएएस ऑफिसर अवनीश शरन ने शेयर किया है और साथ में लिखा है- मास्क इसलिए भी जरुरी है….
आप वीडियो में देखेंगे कि दो शख्स हैं जिन्हें मास्क न लगाने के चलते पुलिस ने पकड़ लिया है|जहाँ पकड़ने के बाद पुलिस उनसे जुर्माना वसूलने की जगह उनकी आरती उतार रही है|जिससे शायद उन्हें शर्म आये और वह आगे से मास्क लगाके ही बाहर निकलें|
देखें वीडियो……
मास्क इसलिए भी ज़रूरी है.😅 pic.twitter.com/g7lUdWyvH5
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) November 24, 2020