पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी(Snowfall in hilly areas) हो रही है जिससे यहां सबकुछ सफेद चादर में लिपटा सा नजर आ रहा है|बर्फबारी के बाद नजारा कुछ और ही हो रखा है|मानो ऐसा लगता है कि प्राकृतिक सौंदर्य बिखर जाने को मचल रहा है|
हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर ऊपरी हिस्सों में हो रही भारी बर्फबारी से यहां इन इलाकों की खूबसूरती में चार चाँद तो लग गए हैं मगर आवाजाही में खासी मुसीबत भी बढ़ा दी है|वहीँ इस बर्फबारी से तापमान में भी भारी कमी आ रही है|
इसके अलावा यहां हो रही भारी बर्फबारी(Snowfall in hilly areas) का असर मैदानी इलाकों में भी दिखने लगा है|मैदानी इलाकों का तापमान भी लुढ़कने लगा है|फिलहाल, आप इन फोटोज को देखकर इन इलाकों का नजारा लीजिये|
#WATCH चमोली (उत्तराखंड): बद्रीनाथ और उसके आस-पास क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। pic.twitter.com/u02sxi85Qh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 12, 2020