Sex With Corona Patient: कोरोना वायरस एक बेहद खतरनाक बीमारी है और जब यह किसी हो जाती है तो उसे एकांत में रखा जाता है और उससे दूरी बनाकर रखी जाती है लेकिन इंडोनेशिया के जकार्ता से एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है| यहां एक अस्पताल में एक कोरोना मरीज से दूरी रखना तो दूर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया गया है| विशेष बात तो यह है कि अस्पताल स्टाफ के एक कर्मचारी ने ही इस काम को अंजाम दिया|
ये भी पढ़ें- मरा…मरा…मरा और बच गया, रेलवे ट्रैक पर शख्स को छूकर गुजर गई ट्रेन
बताते हैं कि जिस नर्स ने मरीज के साथ शारीरिक संबंध(Sex With Corona Patient) स्थापित किया वो पुरुष है और मरीज भी पुरुष है| इस लिहाज से दोनों में समलैंगिक शारीरिक संबंध बना| पुरुष नर्स ने अस्पताल के बाथरूम में कोरोना मरीज को ले जाकर निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट को उतारते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया| वहीँ यह बात सबके सामने तब आई जब मरीज ने इस बात को ट्विटर और व्हाट्सएप पर साझा किया|
ये भी पढ़ें- कोरोना के डर से पी लिया ज्यादा पानी, जान पर बन आई
इधर इस बात की जानकारी के बाद अस्पताल प्रंबंधन और स्थानीय प्रशासन और पुलिस महकमा हरकत में आ गया| नर्स और COVID-19 रोगी दोनों से पूछताछ शुरू की गई| पूछताछ के दौरान दोनों ने अस्पताल के शौचालय के अंदर संबंध बनाने की बात स्वीकार की। अस्पताल की ओर से नर्स को सस्पेंड कर दिया गया है| दोनों को अलग-अलग जगह पर आइसोलेशन में रखा गया है| कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद दोनों पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है| फ़िलहाल इस घटना की काफी चर्चा हो रही है|