नई दिल्ली: जिस्मानी धंधे बंद नहीं हो रहे हैं|आयेदिन देश के किसी न किसी हिस्से से जिस्मफरोशी के मामले सामने आ रहे हैं|उत्तर प्रदेश के लखनऊ से हाल ही के दिनों में दो अलग-अलग जगहों पर हो रही जिस्मफरोशी को पुलिस द्वारा उजागर किया गया है|जहां पुलिस ने पहले विभूतिखंड में एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया था वहीँ हाल ही में पुलिस ने शहर में एक मकान में चल रहे सेक्स रैकेट को सबके सामने ला दिया है|
ये भी पढ़ें- ‘9 2 11’ हो गये राहुल गांधी, कांग्रेस मना रही अपना 136वां स्थापना दिवस…
बताया जा रहा है कि, लखनऊ में एक मकान में कई दिनों से लड़कियों व लड़कों के आने-जाने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा।स्थानीय लोगों ने इस बारे में सूचना दी थी।पुलिस जब यहाँ पहुँची तो दो लड़कियां मौजूद थीं|वहीँ साथ में एक शख्स भी मौजूद था|पुलिस ने तीनों पर एफआईआर दर्ज की है और पूछताछ कर रही है|पुलिस इस रैकेट के मुख्य संचालक तक पहुंचने की भी कोशिश कर रही है।पता चला है कि यहां बाहर से भी लड़कियां आती थीं|