नई दिल्ली: होटल में धड़ल्ले से जिस्मफरोशी(Sex racket) का धंधा चल रहा था|जिसकी सूचना जब पुलिस को लगी और उसने रेड मारी तो मौके से चार लड़कियों को पकड़ा|इसके अलावा पुलिस ने इस धंधे के मैनेजर को भी गिरफ्तार कर लिया|हालांकि, मुख्य संचालिका मौके से भाग निकली जिसकी तलाश की जा रही है।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक होटल में यह सेक्स रैकेट चल रहा था|
यह भी पढ़ें- Corona Virus के नए रूप को लेकर हलचल, भारत सरकार ने सस्पेंड कीं फ्लाइट्स
पुलिस ने बताया कि इस होटल में लम्बे समय से जिस्मफरोशी का धंधा(Sex racket) चल रहा था| एक मुखबिर की सूचना पर जब रविवार रात को छापा मारा गया तो वहां चार लड़कियां मिलीं जो कि ग्राहकों का इन्तजार कर रही थीं|