Sanjeev Thakur became the chairman of the school management committee
BREAKING
दिल्ली ब्लास्ट- अब लाल रंग की इस कार को लेकर अलर्ट; यह है गाड़ी का नंबर, साजिशकर्ताओं के पास 1 नहीं बल्कि 2 कारें थीं, तलाश तेज भूटान से लौटते ही एक्शन में PM मोदी; LNJP अस्पताल पहुंच दिल्ली Blast के पीड़ितों से मिले, डॉक्टरों से कहा- अच्छा इलाज करना मोहाली के डेराबस्सी में बड़ा एनकाउंटर; लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की भीषण मुठभेड़, दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी; मुंबई स्थित आवास लाया गया, मौत होने की गलत खबरों से परिवार दुखी, इलाज अभी चलेगा कांग्रेस ने पंजाब में जिला प्रधान नियुक्त किए; देखिए किन चेहरों को डिस्ट्रिक्ट लीडरशिप, राहुल गांधी ने कहा था- डिस्ट्रिक्ट लेवल पर पावर देंगे

Himachal संजीव ठाकुर सर्व सम्मति से बने स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष

Sanjeev-Thakur

Sanjeev Thakur became the chairman of the school management committee

Sanjeev Thakur became the chairman of the school management committee : बंगाणा। उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौकीमन्यार में स्कूल के प्रधानाचार्य मनोहर लाल की अध्यक्षता में स्कूल प्रबंधन कमेटी का गठन हुआ। जिसमें स्कूल में पढ़ाई लिखाई करने वाले छात्र छात्राओं के अभिभावकों ने भाग लिया। इस मौके पर पुरानी प्रबंधन कमेटी को हटा कर नई कमेटी का गठन हुआ।जिसमें सभी अभिभावकों द्वारा सर्व सहमति से संजीव ठाकुर को कमेटी अध्यक्ष चुना।बहीं पर इस कमेटी में पुष्पा, प्रवीण,रीता, ज्योति,आशा,अंजना देवी, कंचन मेहता, कुसुम लता, अश्वनी कुमार,सीमा शर्मा सहित अन्य कमेटी सदस्यों को चुना गया।

कमेटी ने जो जिम्मेदोरी सौंपी उस पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा : संजीव

वहीं पर नव निर्वाचित कमेटी अध्यक्ष संजीव ठाकुर ने कहा कि जो कमेटी सदस्यों ने मुझे जिम्मेदारी सौंपी गई है उस पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा।और स्कूल की बढ़ोतरी के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य मनोहर लाल ने सभी नव निर्वाचित कमेटी सदस्यों को बधाई दी।तथा समय-समय पर स्कूल में सहयोग करने का आह्वान किया।इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य मनोहर लाल,विजय शर्मा, अश्वनी कुमार, अमिताभ गिल, विरेन्द्र सिंह,सोहन लाल,निशा शर्मा,सुमन बाला,प्रिया, सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें ...

Himachal : मणिपुर के हिंसाग्रस्त क्षेत्र से पांच हिमाचली छात्र सुरक्षित निकाले, छात्रों ने मुख्यमंत्री से की थी सहायता की अपील

 

ये भी पढ़ें ...

महापौर की दौड़ में छोटा शिमला वार्ड से पार्षद सुरेंद्र चौहान का नाम सबसे आगे