कुराली। किसान आंदोलन में दिल्ली के सिंधु बॉर्डर से वापस आते हुए किसानों की गाड़ी हादसा ग्रस्त हो गई। हादसे में टैंपू सवार 6 व्यक्ति गंभीर में जख्मी हो गए। जबकि तीन की हालत गंभीर होने कारण उनको पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया। जानकारी के मुताबिक हादसा शु्क्रवार-शनिवार रात उस समय हुआ जब गांव पडियाला बाईपास से रूपनगर की तरफ को जा रहे एक टेंपो के आगे एक टिप्पर ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए।
जिस कारण पीछे जा रहे किसानों के इस टैंपू की टक्कर हो गई ।जिस कारण इस टैंपू में सवार आधा दर्जन से अधिक किसान जख्मी हो गए। टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया। जख्मी को इलाज के लिए शहर के सरकारी अस्पताल में लाया गया। जहां पर जख्मी हुए गुरप्रीत सिंह नूरपुर बेदी हरपाल सिंह लक्की गांव रोली गुरविंदर सिंह की हालत गंभीर होने कारण उनको इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया ।
इस हादसे संबंधी जानकारी देते हुए सतनाम सिंह ने बताया कि जब यह हादसा हुआ तो उस समय गुरप्रीत सिंह हरपाल सिंह टैंपू के पहले केबिन में बैठे थे। जिस कारण उनको गंभीर चोट आई । उन्होंने बताया कि हादसा आधी रात को होने कारण घायलों को को टेंपो में से काफी मशक्कत के बाद निकाला गया । इस दौरान ही एसएचओ सिटी नरपिर सिंह ने बताया कि हादसे वाले स्थान की जांच की जा रही है