नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में नानाप्रकार की वारदातों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है।अब यहां के अलीगढ़ शहर में दिनदहाड़े लूट की वारदात देखने को मिली है।दरअसल, यहां बदमाशों ने दिन की दोपहर में एक ज्वेलरी शॉप को अपना निशाना बना डाला।बदमाश ज्वेलरी शॉप से खूब सारा सोना और कैश लेकर फरार हो गए।बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम तमंचे की दम पर दिया।
ग्राहक की तरह दुकान में घुसे, हाथों को किया सेनेटाइज…
लूट की पूरी वारदात दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है।बदमाश दुकान में ग्राहकों की तरह घुसे।जहां दुकान पर बैठे एक शख्स ने उनके हाथ सेनेटाइज कराए।सेनेटाइज इसलिए कराए क्योंकि बदमाश बदमाश बिल्कुल नहीं लग रहे थे।वह मास्क लगाए हुए थे, बैग टांगे और अच्छे-खासे लग रहे थे।ऐसा लग रहा था जैसे वह कुछ खरीदने आये हैं लेकिन हाथों के सेनेटाइज होते ही उन सभी ने अपना अपना तमंचा निकाल लिया और डरा-धमकाकर लूटपाट शुरू कर दी।
झटपट की लूटपाट…
दुकान में तीन बदमाश एंटर हुए और वह कुछ ही पल में बड़ा हाथ मार दुकान से फरार हो गए।दुकान के मालिक के अनुसार, थोड़ी देर की लूट में ये दुकान से 600-700 ग्राम सोना और 40 से 50 हजार रुपये कैश ले गए।
देखें वीडियो…
पुलिस बदमाशों को खोजने में जुटी…
अलीगढ़ के एसएसपी का कहना है कि मामले में SP क्राइम और SP सिटी की टीम गठित की गई है।पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की जल्द ही धरपकड़ कर लेगी।जल्द से जल्द बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।