चंडीगढ़: श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र ने वर्ष 2018-19 के लिए अपने राजकीय श्रीकृष्णा आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल में डिप्लोमा इन फार्मेसी आयुर्वेद के नियमित पाठयक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन भेजने की अन्तिम तिथि 23 अक्तूबर, 2018 है। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बलदेव कुमार ने बताया कि इसके लिए विवरणिका विश्वविद्यालय परिसर से या डाक द्वारा प्राप्त की जा सकती है। इस संबंध में काउंसलिंग एवं साक्षात्कार 30 अक्तूबर तक किए जाएंगे।
