चंडीगढ़: हरियाणा पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में कोरोना के मामले बीते दिनों बढ़ते ही जा रहे थे | जिसके कारण यूटी प्रशासन ने कई इलाकों को मिनी कन्टोन्मेंट ज़ोन घोषित कर दिया था | ये सिलसिला सयम दर समय चलता रहा |
लेकिन बड़े दिनों बाद कोरोना के मामले कम आने की वजह से शहर ने शांति की सांसे लेनी शुरू कर दी है | इसी के बीच आज प्रशासन ने सेक्टर 37 बी और सेक्टर 40 ए के हिस्से को कंस्ट्रक्शन जोन से हटा दिया है जो इलाके के लोगों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है |