नई दिल्ली: आरबीआई समय-समय पर जनता को वित्तीय संबंधी मुद्दों को लेकर जागरूक और सावधान करता रहता है|वहीँ आरबीआई ने एक बार फिर ऐसा किया है|आरबीआई ने लोगों को लोन लेते समय सावधानी बरतने को कहा है|Reserve Bank of India के अनुसार आजकल बहुत सारे ऐसे डिजिटल और नॉन डिजिटल प्लेटफॉर्म्स उपलब्ध हैं जो आसानी से लोन मुहैया करा रहे हैं और आप इसी के चलते यहां से लोन लेने की योजना रखते हैं तो जरा संभल जाइये|
आरबीआई (Reserve Bank of India) ने कहा कि ये प्लेटफॉर्म्स आपके साथ धोखाधड़ी कर सकते हैं|ये फर्जी हो सकते हैं|आसानी से लोन मिलने के झांसे में आकर आप बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं|ऐसे प्लेटफॉर्म आपको बिना विशेष दस्तावेज के लोन देते हैं|इसके अलावा यह बदले में आपसे भारी-भरकम ब्याज और दूसरे चार्जेज भी वसूलते हैं|यही नहीं आपने अपना जो भी डेटा इनके पास जमा कराया है ये उसका दुरुपयोग भी कर सकते हैं|
RBI Cautions against unauthorised Digital Lending Platforms/Mobile Appshttps://t.co/BnarH8zbw6 #BeAware #BeSecure#rbikehtahai #StaySafe https://t.co/mKPAIp5rA3 pic.twitter.com/be0oSgrILS
— RBI Says (@RBIsays) December 24, 2020
यहां करें शिकायत…….
आरबीआई ने कहा यदि आप ऐसे प्लेटफॉर्म्स के चक्कर में पढ़कर फंस गए हैं|यदि आपको लग रहा है कि आपके साथ फर्जीवाड़ा हो रहा है|तो आप संबंधित एजेंसियों से शिकायत या फिर आरबीआई के ऑनलाइन पोर्टल सचेत आरबीआई.ऑर्ग.इन पर भी शिकायत भेज सकते हैं।
लोन यहां से ले….
आप लोन किसी बैंक या आरबीआई से रजिस्टर्ड गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) और अन्य वित्तीय संस्थाओं जो राज्य सरकार के वैधानिक प्रावधानों के तहत चल रही हैं|उनसे लोन ले सकते हैं|