चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस एंड नेशनल सिक्योरिटी स्टडीज को यूजीसी की ओर से २ करोड़ रुपए की ग्रांट दी गई है। यह राशि विभाग को अपग्रेड करने में खर्च की जाएगी। जिसमें पुस्तकालय के लिए धन और ई-सामग्रह, उपकरण, प्रकाशनों, यात्रा शामिल हैं।
इसके अलावा कम समय के लिए सहायक अध्यापक नियुक्त करने का भी प्रावधान भी है। इसके अतिरिक्त, विभाग रिसर्च करने के लिए एक निर्धारित अवधि के लिए सहायकों की नियुक्ति भी कर सकता है। इस ग्रांट का प्रयोग विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय सेमिनार व सम्मेलन के लिए भी किया जाएगा।
विभाग को मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सर्वश्रेष्ठ विभाग चुना गया है। उक्त विभाग सेबसे युवा विभागों में से एक है जिसके द्वारा नियमित आधार पर विभिन्न एकैडमिक इंवेंट्स का आयोजन करवाया गया है। विभाग में दो विभिन्न एकेडमिक कोर्स चलाए जा रहे हैं जिनमें डिफेंस एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज में दो वर्षीय पीजी प्रोग्राम, दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स शामिल हैं।