AAP ने जीता पंजाब तरनतारन उपचुनाव; पार्टी की लहर बरकरार, अकाली दल मजबूत होते दिखा, CONG निर्दलीय उम्मीदवार से भी पीछे रही
AAP Won Tarn Taran By-Election Result 2025 LIVE Breaking News
AAP Won Tarn Taran Chunav: पंजाब में तरनतारन सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है। जिसमें सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत हासिल की है। AAP के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू 12 हजार प्लस वोटों से तरनतारन सीट अपने नाम करने पर कामयाब रहे. उन्होंने अकाली दल उम्मीदवार सुखविंदर कौर को हराया है। संधू को कुल 42,649 वोट मिले और कौर को 30,558 वोट हासिल हुए। इस जीत से पंजाब से दिल्ली तक आम आदमी पार्टी में जश्न का माहौल है। यह सीट पहले भी AAP के पास ही थी।
पंजाब में पार्टी की लहर बरकरार
AAP की इस बड़ी जीत से यह माना जा रहा है कि पंजाब में पार्टी की लहर अभी बरकरार है और इस जीत से पार्टी ने अपने विरोधियों को 2027 का ट्रेलर भी कहीं न कहीं दिखा दिया है। दरअसल इस जीत से भगवंत मान सरकार पर लोगों का भरोसा भी दिखा है। कहीं न कहीं सरकार के काम को लोगों ने पसंद किया है तभी जनता ने यह जनादेश दिया है। सीएम भगवंत मान ने जब खुद संधू को यहां से उम्मीदवार घोषित किया था तो कहा था कि उम्मीदवार के तौर पर वह लोगों की पसंद हैं। मान की बात सच साबित हुई और लोगों का आशीर्वाद हरमीत सिंह संधू को ही मिला।
कौन हैं हरमीत सिंह संधू?
हरमीत सिंह संधू पंजाब की राजनीति में एक जाना-माना चेहरा हैं। वह तरनतारन से पहले तीन बार विधायक रह चुके हैं। वे 2002 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में, जबकि 2007 और 2012 में शिरोमणि अकाली दल के टिकट पर चुने गए थे। हालांकि, 2017 और 2022 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। कुछ समय पहले ही संधू ने आप का दामन थाम लिया था। सीएम मान और पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया ने उनका स्वागत किया था। आप ने हरमीत सिंह संधू को तरनतारन हलका इंचार्ज भी नियुक्त किया था।
अकाली दल मजबूत होते दिखा
वहीं तरनतारन उपचुनाव में एक और बात गौर करने वाली है वो ये कि जो शिरोमणि अकाली दल पिछले काफी समय से पंजाब के चुनावों में लगातार शिकस्त झेल रहा था और कहीं बहुत पीछे चला गया था उसका तरनतारन उपचुनाव में कहीं न कहीं कमबैक दिखा है। इस चुनाव में अकाली दल मजबूत होते दिखा है। अकाली दल ने दूसरे नंबर पर रहते हुए कांग्रेस और बीजेपी को भी पीछे छोड़ दिया। इस चुनाव में अकाली दल की जीत भले नहीं हुई लेकिन प्रदर्शन बेहतर रहा।
अकाली दल आगे होकर हुआ पीछे
आपको यह बता दें कि जब सुबह 8 बजे वोटों की गिनती खुली थी तो शुरुवात में अकाली दल को ही अच्छी बढ़त मिलते दिखी थी। सबसे आगे होते हुए अकाली दल ने राउंड 3 तक अपनी बढ़त बरकरार रखी लेकिन इसके बाद राउंड 4 से अचानक आप उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू आगे हो गए और इसके बाद वह लगातार बढ़त बनाते हुए जीत हासिल कर ली और इस तरह अकाली दल दूसरे नंबर पर रहा।
कांग्रेस-बीजेपी की लुटिया डूबी
तरनतारन उपचुनाव में कांग्रेस-बीजेपी की तो लुटिया ही डूब गई। कांग्रेस की हालत तो यह रही कि पार्टी एक निर्दलीय उम्मीदवार से भी पीछे रह गई। तीसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार मंदीप सिंह ने 19,620 वोटों के साथ फाइट की। जबकि कांग्रेस उम्मीदवार करणबीर सिंह चौथे नंबर पर रहते हुए 15,078 वोट ही समेट पाये। इसी तरह बीजेपी की लुटिया तो और डूबी। बीजेपी पांचवें नंबर पर प्रदर्शन करती दिखी। बीजेपी उम्मीदवार हरजीत सिंह संधू को 6,239 वोट ही हासिल हो पाये।
ज्ञात रहे कि, तरनतारन की यह विधानसभा सीट इसी साल जून में आप विधायक कश्मीर सिंह सोहल के निधन के बाद खाली हुई थी। यानि 2022 के विधानसभा चुनाव में यह सीट आम आदमी पार्टी के पास ही आई थी। सीट खाली होने पर चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव के साथ उपचुनाव की घोषणा की थी। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज की वोटिंग के साथ तरनतारन उपचुनाव के लिए 11 नवम्बर को वोटिंग कराई गई थी। कुल 7 प्रदेशों में खाली 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई थी।