प्रदीप छाबड़ा ने पंजाब लार्ज इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन का कार्यभार संभाला

Punjab Large Industries Development Board

Punjab Large Industries Development Board

पंजाब के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल और पूर्व मंत्री जगमोहन सिंह कंग ने बैठाया कुर्सी पर, आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के पार्षदों समेत सैकड़ों समर्थक रहे मौजूद

चंडीगढ़। Punjab Large Industries Development Board: आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) के पूर्व सह प्रभारी(former co-in-charge) एवं चंडीगढ़ के पूर्व मेयर प्रदीप छाबड़ा(Former Mayor Pradeep Chhabra) ने आज यहां पंजाब के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल(Cabinet Minister Kuldeep Singh Dhaliwal) एवं पूर्व मंत्री जगमोहन सिंह कंग समेत अपने सैकड़ों समर्थकों की मौजदूगी में पंजाब लार्ज इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड(Punjab Large Industries Development Board) के चेयरमैन का कार्यभार संभाल लिया। उद्योग भवन सेक्टर-17 में स्थित पंजाब लार्ज इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड के कार्यालय में आयोजित किए गए पदभार ग्रहण समारोह के दौरान पंजाब के यूथ एंड स्पोर्टस वेलफेयर बोर्ड(Youth and Sports Welfare Board) के चेयरमैन परमिंदर जसवाल गोल्डी, पंजाब मीडियम इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड(Punjab Medium Industries Development Board) के चेयरमैन नील गर्ग, पंजाब ट्रेडर्स कमीशन के चेयरमैन अनिल ठाकुर भी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी को मजबूती से खड़ा करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले प्रदीप छाबड़ा को गत 12 जनवरी को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब लार्ज इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया था। पंजाब सरकार की तरफ से 21 मार्च को इस नियुक्त की अधिसूचना जारी होने के बाद प्रदीप छाबड़ा ने आज उद्योग भवन सेक्टर-17 में भव्य समारोह के रूप में पंजाब लार्ज इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन का कार्यभार संभाला। इस मौके पर पंजाब के कृषि, किसान कल्याण, पंचायत, ग्रामीण विकास एवं एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल तथा पूर्व मंत्री जगमोह सिंह कंग मुख्य रूप से उपस्थित हुए और प्रदीप छाबड़ा को पंजाब लार्ज इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन की कुर्सी पर बैठाकर कार्यभार ग्रहण कराया। साथ ही मुंह मीठा करवाकर प्रदीप छाबड़ा को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

इसके अलावा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान, राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक, राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा, आम आदमी पार्टी के पंजाब एवं चंडीगढ़ के प्रभारी तथा दिल्ली के विधायक जरनैल सिंह ने भी प्रदीप छाबड़ा को पंजाब लार्ज इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन का कार्यभार संभालने पर बधाई एवं शुभकामनाएं भेजीं। छाबड़ा के पदग्रहण समारोह में पहुंचे आम आदमी पार्टी के नेता व पार्षद दमनप्रीत सिंह बादल, प्रेमलता, तरुणा मेहता, जसबीर सिंह लाडी, योगेश ढींगरा, नेहा मुसावत, जसविंदर कौर, अंजू कटियाल, कुलदीप टीटा, लखविंदर सिंह बिल्लू, सुमन अमित शर्मा, फोसवैक के चेयरमैन बलजिंदर सिंह बिट्टू, चंडीगढ़ व्यापार मंडल के नेता संजीव चड्ढा, गुरशरण बत्रा, प्रोग्रेसिव ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-17 के अध्यक्ष वीरेंद्र गुलेरिया, सेक्टर-22 मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान प्रवीण दुग्गल विशु, राकेश गर्ग, गुरप्रीत सिंह हैप्पी, कुलदीप सिंह कजहेड़ी, गुरदीप सिंह अटावा, हरजिंदर सिंह समेत चंडीगढ़ की तमाम सामाजिक, धार्मिक तथा व्यापारी संगठनों के अलावा राजनीतिक, अधिवक्ता, चिकित्सक, रियल एस्टेट, होटल एसोसिएशन, बूथ मार्केट, कालोनी व ग्रामीण संगठनों और प्रशासनिक क्षेत्रों से जुड़़े सैड़कों समर्थकों ने प्रदीप छाबड़ा को मुंह मीठा करवाकर बधाई व शुभकामनाएं दीं।

यह पढ़ें:

पंजाब के CM का बड़ा फैसला; फसलों के नुकसान पर अब किसानों को मिलेगा इतना मुआवजा, भगवंत मान बोले- प्राकृतिक आपदा के लिए पैसा बहुत

18 मार्च, 2023 से अब तक निवारक धाराओं के तहत गिरफ्तार किए गए 353 व्यक्तियों में से 197 को रिहा किया गया

बिजली विभाग में 2424 नई भर्ती की प्रक्रिया मुकम्मल, नियुक्ति पत्र जल्दी जारी होंगे: हरभजन सिंह ई.टी.ओ.